जय भवानी--
ये पोस्ट उन लङकियो के लिए है जो खुद को सेक्यूलर कहलाने मे गर्व करती है,आप इसे पढे व मेरी समग्र हिंदू कुमारिकाओ से विनती है की रानी दुर्गावती,रानी पद्मिनी,लक्ष्मीबाई जैसी विरान्गनाओ को अपने आदर्श बनाए ! हिन्दू जागो और देश बचाओ वीरांगना महारानी दुर्गावती कालिंजर के राजा कीर्तिसिंह चंदेल की एकमात्र संतान थीं.
महोबा के राठ गांव में 1524 ई0 की दुर्गाष्टमी पर जन्म के कारण उनका नाम दुर्गावती रखा गया. नाम के अनुरूप ही तेज, साहस, शौर्य और सुन्दरताके कारण इनकी प्रसिद्धि सब ओर फैल गयी। दुर्गावती के मायके और ससुराल पक्ष की जाति भिन्न थी लेकिन फिर भी दुर्गावती की प्रसिद्धि से प्रभावित होकर राजा संग्राम शाह ने अपने पुत्र दलपत शाह से विवाह करके, उसे अपनी पुत्रवधू बनाया था. दुर्भाग्यवश विवाह के चार वर्ष बाद ही राजा दलपतशाह का निधन हो गया। उस समय दुर्गावती की गोद में तीन वर्षीय नारायण ही था. अतः रानी ने स्वयं ही गढ़मंडला का शासन संभाल लिया. उन्होंने अनेक मंदिर,मठ, कुएं, बावड़ी तथा धर्मशालाएं बनवाईं. वर्तमान जबलपुर उनके राज्य का केन्द्र था. उन्होंने अपनी दासी के नाम पर चेरीताल, अपने नाम पर रानीताल तथा अपने विश्वस्त दीवान आधारसिंह के नाम पर आधारताल बनवाया।
दुर्गावती ने 16 वर्ष तक जिस कुशलता से राज संभाला, उसकी प्रशस्ति इतिहासकारों ने की। आइन-ए-अकबरी में अबुल फजल ने लिखा है, दुर्गावती के शासनकाल में गोंडवाना इतना सुव्यवस्थित और समृद्ध था कि प्रजा लगान की अदायगी स्वर्णमुद्राओं और हाथियों से करती थी। मंडला में दुर्गावती के हाथीखाने में उन दिनों 1400 हाथी थे।
मालवांचल शांत और संपन्न क्षेत्र माना जाता रहा है, पर वहां का सुभेदार स्त्रिलोलुप बाजबहादुर, जो की सिर्फ रूपमती से आंख लड़ाने के कारण प्रसिद्ध हुआ हैं, दुर्गावती की संपदा पर आंखें गड़ा बैथा। पहले ही युद्ध में दुर्गावती ने उसके छक्के छुड़ा दिए और उसका चाचा फतेहा खां युद्ध में मारा गया, पर इस पर भी बाजबहादुर नहीं छाती ठंडी नहीं हुयी और जब दुबारा उसने रानी दुर्गावती पर आक्रमण किया, तो रानी ने कटंगी-घाटी के युद्ध में उसकी सेना को ऐसा रौंदा कि बाजबहादुर की पूरी सेना का सफाया हो गया।
फलत: दुर्गावती सम्राज्ञी के रूप में स्थापित हुईं। तथाकथित महान मुगल शासकअकबर भी राज्य को जीतकर रानी को अपने हरम में डालना चाहता था. उसने विवाद प्रारम्भ करने हेतु रानी के प्रिय सफेद हाथी (सरमन) और उनके विश्वस्त वजीर आधारसिंह को भेंट के रूप में अपने पास भेजने को कहा. रानी ने यह मांग ठुकरा दी. इस पर अकबर ने अपने एक रिश्तेदार आसफ खां के नेतृत्व में गोंडवाना पर हमला कर दिया. एक बार तो आसफ खां पराजित हुआ, पर अगली बार उसने दुगनी सेना और तैयारी के साथ हमला बोला। दुर्गावती के पास उस समय बहुत कम सैनिक थे. उन्होंने जबलपुर के पास नरई नाले के किनारे मोर्चा लगाया तथा स्वयं पुरुष वेश में युद्ध का नेतृत्व किया. इस युद्ध में 3,000 मुगल सैनिक मारे गये लेकिन रानी की भी अपार क्षति हुई थी.
अगले दिन 24 जून, 1564 को मुगल
सेना ने फिर हमला बोला. आज रानी का पक्ष दुर्बल था, अतः रानी ने अपने पुत्र नारायण को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. तभी एक तीर उनकी भुजा में लगा, रानी ने उसे निकाल फेंका. दूसरे तीर ने उनकी आंख को बेध दिया, रानी ने इसे भी निकाला पर उसकी नोक आंख में ही रह गयी।
तभी तीसरा तीर उनकी गर्दन में आकर
धंस गया.
रानी ने अंत समय निकट जानकर वजीर आधारसिंह से आग्रह किया कि वह अपनी तलवार से उनकी गर्दन काट दे, पर वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ.
अतः रानी अपनी कटार स्वयं ही अपने सीने में भोंककर आत्म बलिदान के पथ पर बढ़ गयीं.
महारानी दुर्गावती ने अकबर के सेनापति आसफ़ खान से लड़कर अपनी जान गंवाने से पहले पंद्रह वर्षों तक शासन किया था.
जबलपुर के पास जहां यह ऐतिहासिक युद्ध हुआ था, उस स्थान का नाम बरेला है,
जो मंडला रोड पर स्थित है, वही रानी की समाधि बनी है,जहां देशप्रेमी जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. जबलपुर मे स्थित रानी दुर्गावती उनिवेर्सिटी भी इन्ही रानी के नाम पर बनी हुई है..
आर्यभूमि ने ऐसे महान रनरंगीनियो को जन्म दिया है .
आज की हिंदू स्त्रियों का आदर्श रानी दुर्गावती की संघर्षगाथा होना चाहिए था
पर दुर्भाग्यवश हमारे समय की कुमारिकाए करीना कपूर जैसे वाहियात नर्तकियो को अपना मानती है और ऐसे भ्रष्ट स्त्रियों से सेकुलर और अधर्मी संताने जन्म लेती है .
हिंदुत्व का यही एक दुःख है ! वो स्त्री ही है जो खुद धर्मपरायण रहकर अपने पुत्रो को धर्म रक्षा के संस्कार दे सकती है !
ये पोस्ट उन लङकियो के लिए है जो खुद को सेक्यूलर कहलाने मे गर्व करती है,आप इसे पढे व मेरी समग्र हिंदू कुमारिकाओ से विनती है की रानी दुर्गावती,रानी पद्मिनी,लक्ष्मीबाई जैसी विरान्गनाओ को अपने आदर्श बनाए ! हिन्दू जागो और देश बचाओ वीरांगना महारानी दुर्गावती कालिंजर के राजा कीर्तिसिंह चंदेल की एकमात्र संतान थीं.
महोबा के राठ गांव में 1524 ई0 की दुर्गाष्टमी पर जन्म के कारण उनका नाम दुर्गावती रखा गया. नाम के अनुरूप ही तेज, साहस, शौर्य और सुन्दरताके कारण इनकी प्रसिद्धि सब ओर फैल गयी। दुर्गावती के मायके और ससुराल पक्ष की जाति भिन्न थी लेकिन फिर भी दुर्गावती की प्रसिद्धि से प्रभावित होकर राजा संग्राम शाह ने अपने पुत्र दलपत शाह से विवाह करके, उसे अपनी पुत्रवधू बनाया था. दुर्भाग्यवश विवाह के चार वर्ष बाद ही राजा दलपतशाह का निधन हो गया। उस समय दुर्गावती की गोद में तीन वर्षीय नारायण ही था. अतः रानी ने स्वयं ही गढ़मंडला का शासन संभाल लिया. उन्होंने अनेक मंदिर,मठ, कुएं, बावड़ी तथा धर्मशालाएं बनवाईं. वर्तमान जबलपुर उनके राज्य का केन्द्र था. उन्होंने अपनी दासी के नाम पर चेरीताल, अपने नाम पर रानीताल तथा अपने विश्वस्त दीवान आधारसिंह के नाम पर आधारताल बनवाया।
![]() |
| Rani Durgawati |
मालवांचल शांत और संपन्न क्षेत्र माना जाता रहा है, पर वहां का सुभेदार स्त्रिलोलुप बाजबहादुर, जो की सिर्फ रूपमती से आंख लड़ाने के कारण प्रसिद्ध हुआ हैं, दुर्गावती की संपदा पर आंखें गड़ा बैथा। पहले ही युद्ध में दुर्गावती ने उसके छक्के छुड़ा दिए और उसका चाचा फतेहा खां युद्ध में मारा गया, पर इस पर भी बाजबहादुर नहीं छाती ठंडी नहीं हुयी और जब दुबारा उसने रानी दुर्गावती पर आक्रमण किया, तो रानी ने कटंगी-घाटी के युद्ध में उसकी सेना को ऐसा रौंदा कि बाजबहादुर की पूरी सेना का सफाया हो गया।
फलत: दुर्गावती सम्राज्ञी के रूप में स्थापित हुईं। तथाकथित महान मुगल शासकअकबर भी राज्य को जीतकर रानी को अपने हरम में डालना चाहता था. उसने विवाद प्रारम्भ करने हेतु रानी के प्रिय सफेद हाथी (सरमन) और उनके विश्वस्त वजीर आधारसिंह को भेंट के रूप में अपने पास भेजने को कहा. रानी ने यह मांग ठुकरा दी. इस पर अकबर ने अपने एक रिश्तेदार आसफ खां के नेतृत्व में गोंडवाना पर हमला कर दिया. एक बार तो आसफ खां पराजित हुआ, पर अगली बार उसने दुगनी सेना और तैयारी के साथ हमला बोला। दुर्गावती के पास उस समय बहुत कम सैनिक थे. उन्होंने जबलपुर के पास नरई नाले के किनारे मोर्चा लगाया तथा स्वयं पुरुष वेश में युद्ध का नेतृत्व किया. इस युद्ध में 3,000 मुगल सैनिक मारे गये लेकिन रानी की भी अपार क्षति हुई थी.
अगले दिन 24 जून, 1564 को मुगल
सेना ने फिर हमला बोला. आज रानी का पक्ष दुर्बल था, अतः रानी ने अपने पुत्र नारायण को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. तभी एक तीर उनकी भुजा में लगा, रानी ने उसे निकाल फेंका. दूसरे तीर ने उनकी आंख को बेध दिया, रानी ने इसे भी निकाला पर उसकी नोक आंख में ही रह गयी।
तभी तीसरा तीर उनकी गर्दन में आकर
धंस गया.
रानी ने अंत समय निकट जानकर वजीर आधारसिंह से आग्रह किया कि वह अपनी तलवार से उनकी गर्दन काट दे, पर वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ.
अतः रानी अपनी कटार स्वयं ही अपने सीने में भोंककर आत्म बलिदान के पथ पर बढ़ गयीं.
महारानी दुर्गावती ने अकबर के सेनापति आसफ़ खान से लड़कर अपनी जान गंवाने से पहले पंद्रह वर्षों तक शासन किया था.
जबलपुर के पास जहां यह ऐतिहासिक युद्ध हुआ था, उस स्थान का नाम बरेला है,
जो मंडला रोड पर स्थित है, वही रानी की समाधि बनी है,जहां देशप्रेमी जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. जबलपुर मे स्थित रानी दुर्गावती उनिवेर्सिटी भी इन्ही रानी के नाम पर बनी हुई है..
आर्यभूमि ने ऐसे महान रनरंगीनियो को जन्म दिया है .
आज की हिंदू स्त्रियों का आदर्श रानी दुर्गावती की संघर्षगाथा होना चाहिए था
पर दुर्भाग्यवश हमारे समय की कुमारिकाए करीना कपूर जैसे वाहियात नर्तकियो को अपना मानती है और ऐसे भ्रष्ट स्त्रियों से सेकुलर और अधर्मी संताने जन्म लेती है .
हिंदुत्व का यही एक दुःख है ! वो स्त्री ही है जो खुद धर्मपरायण रहकर अपने पुत्रो को धर्म रक्षा के संस्कार दे सकती है !

टिप्पणियाँ