सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

WTO समझोते में फसी सरकार

कृप्या ध्यान दे ! एक बार जरूर पूरा पढ़े !
________________________________
मित्रो वैसे तो WTO समझोते मे 2000 से अधिक शर्ते हैं !
लेकिन उसमे एक शर्त ये भी है की सरकार किसी भी
service sector को core sector मे नहीं रख सकती !
उसका निजीकरण करना पड़ेगा !

अब बात करते है service sector (सेवा का क्षेत्र ) क्या होता ??
और core sector क्या होता है ??
__________________________________
बैंक सभी service sector मे आते है ,

बीमा कंपनियाँ सभी service सैक्टर मे आती है,

स्कूल चलते है सभी service sector मे आते है ,

कालेज चलते है सभी service sector मे आते हैं

मंदिर service sector मे आते है

होटल है सभी service sector मे आते है

हास्पिटल है सभी service मे आते है

किरयाने की दुकाने है सभी services मे आते है

वकालत की फ़र्मे है service sector मे आती है

रेलवे service sector मे आता है

रक्षा का क्षेत्र service sector मे आता है
___________________________________
आप मोटी-मोटी एक बात याद रखिए उत्पादन (production )
को छोड़ कर सब कुछ service के क्षेत्र मे आता है !

अब बात करते है core sector क्या है !

पूरी पोस्ट नहीं पढ़ सकते तो यहाँ click करें
http://goo.gl/oqvvZX

core sector वो sector होता है जिसका कभी भी निजीकरण
privatization नहीं किया जा सकता है इसको सरकार अपने पास ही
रखती है !

तो अब WTO समझोते मे शर्त है की सरकार किसी भी services sector को
core sector मे नहीं रख सकती है उसको इसे निजी और विदेशी कंपनियो
के लिए खोलना ही पड़ेगा

core sector मे मुख्यता तीन services आती है

1) हवाई सेवा (airline services )

2) रक्षा का क्षेत्र ( defence sector )

3) रेलवे

_______________
अब WTO की शर्त के अनुसार आप इसे core sector मे रख नहीं सकते !
आपको बेचना ही है !

अभी आप देखिये हवाई सेवा का निजीकरण हो चुका है !
पहले सिर्फ air india होती थी और आज कितनी ही कंपनिया आ गई है

रक्षा क्षेत्र बिक चुका है 26 % FDI मनमोहन सिंह कर गया था
भाजपा 100 % करने जा रही है !

तो बचा सिर्फ रेलवे तो उसमे भी सरकार ने लगभग 100 % FDI की हरी झंडी
दे ही दी है !सरकार कारण कुछ भी बताये की आधुनिककरण करना है बुलेट
ट्रेन चलानी है ये करना है वो करना है असली कारण ये है की सारा खेल wto
समझोता के अनुसार खेला जा रहा है जो सरकार आपको बता नहीं रही !
_________________________

तो मित्रो रेलवे खोलना है विदेशी कंपनियो के लिए ! तो अब होगा ये की रेलवे
ट्रैक बिकेंगे इस देश मे !

अर्थात मुंबई से कलकत्ता एक ट्रैक खरीद लिया किसी एक कंपनी ने !
तो अब उस ट्रैक पर जितनी भी ट्रेन चलेगी उससे जो आय अब हो उस कंपनी के
खाते मे जाएगी !

ऐसे ही मान लीजिये मुंबई से अहमदाबाद का ट्रैक खरीद लिया किसी एक कंपनी ने !
तो अब उस ट्रैक पर जितनी भी ट्रेन चलेगी उससे जो आय अब हो उस कंपनी के
खाते मे जाएगी !

ऐसे अन्य सभी स्टेशनो पर होगा !

और रेलवे को भारत सरकार टुकड़े-टुकड़े करके बेच सके उसके लिए पिछली सरकार
ने ही बहुत से नए zone बना दिये थे !

जैसे Central Railway ,Eastern Railway ,Northern Railway,Southern Railway आदि

ऐसा इसलिए किया गया है की पूरे रेलवे को खरीदने की ताकत किसी एक कंपनी ने नहीं है
इसलिए टुकड़े-टुकड़े कर के बेचो !

जैसे Central Railway एक को बेच दिया ,Eastern Railway दूसरे को ,Northern
तीसरे को !
_____________________________

शुरुवात शायद रेलवे के प्लेटफार्म से होगी ! रेलवे प्लेटफार्म पर क्या है ?
दूध मिलता है ,चाय मिलती है ,बिस्कुट ,टाफी ,मिलती है ,डबल रोटी मिलती है
फल आदि मिल जाते है !

तो ये सब अब आप कुछ समय बाद देखेंगे की मिलना बंद हो जाएगा !
और इन सबका ठेका किसी विदेशी बड़ी खाने-पीने वाली कंपनी को दे देंगे
जैसे मैकडोनल्ड को दे दिया या KFC को दे दिया या और किसी बड़ी कंपनी को दे दिया !
तो होगा ये एक लंबी चैन हर स्टेशन पर आपको इनके छोटे छोटे रेस्टोरेंट खुले दिखाई देंगे !

और हमारे समाज का एक वर्ग तो है ही ऐसा की जहां भी विदेशी चीजें देखेगा उसे आधुनिकरण
बताएंगा ! और सरकार के गुण गाएगा !!

ऐसे ही गीता प्रेस और अन्य छोटी संस्थाओ मैगजीन बेचती है उसका ठेका किसी विदेशी
मैगजीन बेचने वाली कंपनी को दे दिया जाएगा !

पानी मिलता है वो बंद हो जाएगा और उसका ठेका किसी बड़ी कंपनी को दे दिया जाएगा !
जैसे मान कोका ,कोला या पेप्सी को दे दिया तो आप देखेंगे की रेलवे पर पीने के लिए किन्नले
या एक्वाफ़ीना ही मिलेगा आप जो मर्जी ख़रीदों पैसा अमरीकी कंपनी के पास !!

ऐसे रेलवे के पास बहुत सारी खाली जमीन पड़ी है वो जमीन उठा बड़ी कंपनियो को कॉम्प्लेक्स
बनाने के लिए बेच दी जाएगी !!

________________________________
रेलवे भारत सरकार का है !आज रेलवे से जितनी आमदनी है वो भी भारत सरकार की है ! आपने FDI लागू कर विदेशियों के लिए रेलवे खोल दिया और उसका कुछ हिस्सा विदेशियों को बेच दिया ! विनिवेश कर दिया,अपनी हिस्सेदारी कम कर दी तो पहले बार तो बेचने मे आप धन जुटा लेंगे ! लेकिन एक तरह से आपने अपनी आय की हिस्सेदारी भी तो कम कर ली ! जो हिस्सा आपने विदेशी कंपनियो को बेचा अब वो वहाँ से पैसा कमाएँगी ! जबकि कल तक ये पैसा आप कमा रहे थे !! तो सरकार ने आय तो कम कर ली लेकिन खर्चे पहले जैसे ही है ! तो खर्चे पूरा करने के लिए फिर आप भाड़ा बढ़ाकर सरकार जनता की जेब मे मुंह मारेगी !!

तो अंत मे कहने का अर्थ ये ही है मित्रो की सरकारों को गलियाँ देने से क्या मिलेगा ??
समस्या तो नीतियो मे है व्यवस्था मे है !

अभी कल तक हमारी समस्या ये थी की हमे किसी भी तरह कांग्रेस को
भागना था तो हम किसी समस्या का मूल कारण बताने की बजाय
सारा ठीकड़ा कांग्रेस पर फोड़ देते थे !

अब सत्ता बदल चुके ही है और जैसा लोग कहते है अब सत्ता अच्छे हाथो मे
तो अब हमे चाहिए की हम समस्याओ का मूल कारण ढूंदे और सरकार पर
इसको रोकने और बदलने का दबाव बनाये ! क्योंकि बहुत वर्ष बाद
सरकार के पास पूर्ण बहुमत है वरना क्या होगा ??

मान लो हम समस्याओ के मूल कारण पर बात ना करे सरकार को गलियाँ दे जाए
मोदी को हटा कर फिर किसी और को ले आए फिर सत्ता परिवर्तन करे
फिर जिस को लेकर आए वो भी हमारे काम ना करे फिर किसी और
को ले आए !

तो ये काम तो मित्रो पिछले 67 सालो से चल ही रहा है हर बार हम सरकारें
ही तो बदल रहे है तो अब समय आ गया है जब हम सत्ता नहीं व्यवस्था बदले
पुराने अँग्रेजी कानूनों और गलत नीतियो को बदले ,उसकी जगह नई नीतियाँ
भारत और भारतीयता के अनुसार बनाये !!

तो इसलिए मित्रो WTO समझोते के बारे मे लोगो मे अधिक से अधिक
जागृति लाये ताकि वो सरकारों पर दबाव बनाये वो इसे रद्द करे !

रेलवे मे FDI ये और क्या और कितना कितना नुकसान होगा
इस link पर click कर देखें !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरातन ग्रंथो में स्वर्ण निर्माण की विधि

पुरातन भारतवर्ष में पुरातन ग्रंथों म सोना बनाने की विधि - पुरातन काल में रसायनज्ञ पारद या पारे से सोना बनाने की विधि जानते थे.यह बात आज कपोल कल्प्ना या मिथ सरीखी लगती है जबकि भारतीय पुरातन ग्रंथों में इसके कई प्रमाण मौज़ूद हैं.सच्चाई यह है कि य प्रकिया बेहद कठिन और अनुभव सिद्ध है.तमाम कीमियाग़र सोना बनाने में नाकामयाब रहे, कुछ थोडे से जो सफल रहे उन्होने इस विद्या को गलत हाथों में पडने के डर से इसे बेहद गोपनीय रखा. राक्षस दैत्य दानवों के गुरू भृगु ऋषि जिन्हें शुक्राचार्य के नाम से भी संबोधित किया जाता है, उन्होंने ऋग्वेदीय उपनिषद श्रीसूक्त के माध्यम से सोना बनाने का तरीका बताया है. श्रीसूक्त के मंत्र व प्रयोग बहुत गुप्त व सांकेतिक भाषा में बताया गया है. संपूर्ण श्रीसूक्त में 16 मंत्र हैं. भारत के नागार्जुन, गोरक्षनाथ आदि ने इन मत्रों की रसायनिक दृष्टि से सोना बनाने की कई विचित्र विधियाँ, कई स्थानों और कई ग्रंथों में बताई गयी हैं. अर्थात, श्रीसूक्त के पहले तीन मंत्रों में सोना बनाने की विधि, रसायनिक व्याख्या और उनका गुप्त भावार्थ, आपके समक्ष प्रस्तुत किया ...
5000 YEAR OLD VIAMANA CRAFT WAS FOUND IN AFGHANISTAN October 9, 2011 Found this report, I had not seen this one before so I thought I pass it on to my readers.  It tells the real story of the Seal team that was killed in Afghanistan May 2 2011. The report tells about a truly shocking Russian Foreign Intelligence Service (SVR) report circulating in the Kremlin states that nearly 50 American military troops and technicians have been “obliterated” after the “activation” of the “Time Well” holding an ancient “Vimana” flying craft discovered late last year and believed to be over 5,000 years old. In our 21 December 2010 report World Leaders Flock To Afghanistan After Mysterious ‘Time Well’ Discovered we first detailed this incredible discovery and as we can, in part, read: “What caused the sudden rush of these most powerful leaders of the Western World to go to Afghanistan, this report continues, was to directly view the discovery by US Military scientists of what is descri...

पायथागोरस प्रमेय नहीं, बोधायन प्रमेय कहिये !

पायथागोरस प्रमेय नहीं, बोधायन प्रमेय कहिये ! - Baudhayana's Theorem पायथागोरस प्रमेय छोटी क्लास से ही बच्चो को रटाया जाने लगता है जबकि यह कम लोग ही जानते होंगे कि वास्तव में‌ इसके रचयिता पायथागोरस नहीं वरन ऋषि बौधायन हैं, जिऩ्होंने यह रचना पायथागोरस से लगभग 250 वर्ष पहले की थी। ऐसा भी‌ नहीं है कि पायथागोरस ने इसकी रचना स्वतंत्र रूप से की हो अपितु सनातनी ग्रन्थ शुल्ब सूत्र के अध्यन से ही प्राप्त की थी। इस प्रमेय का वर्णन शुल्ब सूत्र (अध्याय १, श्लोक १२) में मिलता है। शुल्बसूत्र, स्रौत सूत्रों के भाग हैं शुल्बसूत्र ही भारतीय गणित के सम्बन्ध में जानकारी देने वाले प्राचीनतम स्रोत हैं। शुल्ब सूत्र में यज्ञ करने के लिये जो भी साधन आदि चाहिये उनके निर्माण या गुणों का वर्णन है। यज्ञार्थ वेदियों के निर्माण का परिशुद्ध होना अनिवार्य था। अत: उनका समुचित वर्णन शुल्ब सूत्रों में‌ दिया गया है। निम्नलिखित शुल्ब सूत्र इस समय उपलब्ध हैं: 1. आपस्तम्ब शुल्ब सूत्र 2. बौधायन शुल्ब सूत्र 3. मानव शुल्ब सूत्र 4. कात्यायन शुल्ब सूत्र 5. मैत्रायणीय शुल्ब सूत्र ( मानव शुल्ब सूत्र से कुछ...